सहरसा : बिहार के सहरसा में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गुरुवार की रात मछली चावल खिलने के नाम पर बुलाया और पत्नी के सामने शख्स को गोलियों से छलनी कर दिया। घटना सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव की है। जमीन विवाद को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार, नवटोलिया गांव निवासी 45 वर्षीय मदन यादव गांव के ही कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था। इसी कारण से गांव के ही अशोक यादव, संतोष यादव सहित अन्य लोगों ने शाजिश के तहत पहले गुरुवार की रात मछली चावल खिलाने का झांसा देकर उसे खाने पर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी के सामने ही अपराधियों ने मदन यादव को गोली मारकर मौत के घाट उतारा। उन्होंने बताया कि आशंका होने पर पहले मदन ने अपनी पत्नी को फ़ोन कर के बुलाया पत्नी पहुंची तो देखी कि बदमाश उसके पति पर बन्दुक ताने हुए था। जिसके बाद वो मिन्नतें करने लगी लेकिन, उनलोगों ने उसके सामने ही मदन यादव को गोलियों से छलनी कर दिया।