पटना : बिहार में बदमाश बेख़ौफ़ अपराधी पुलिस को चिढ़ाने से तनिक भी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला छपरा के गरखा थाना क्षेत्र की है, जहाँ बेख़ौफ़ अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यवसायी को सुबह-सुबह गोलियों से भूनकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। गोलीबारी से इलाके में खौफ का माहौल कायम है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के अनुसार, छपरा के गरखा थाना क्षेत्र का रहने वाले व्यवसायी सत्यनारायण प्रसाद गरखा मुख्य बाजार के खुदाई बाग रोड पर सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी। इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए और अपराधी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया।
पहले से दुश्मनी या लूटा का एंगल
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गरखा थाना की पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है कि किसी से दुश्मनी के तहत तो गोली नहीं मारी गई है। इसके अलावा लूटपाट के एंगल से इस घटना को देखा जा रहा है। वहीँ, दूसरी ओर इस घटना के बाद गरखा के स्थानीय लोगों के साथ व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। फिलहाल, घायल व्यवसायी की हालत काफी नाजुक बानी हुई है।