मुजफ्फरपुर : बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों ने यूट्यूबर की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका कर फरार हो गया। मृतक मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव निवासी स्व. उमेश लाल भगत का 21 वर्षीय बेटा गौरव है। आज यानी कि मंगलवार की सुबह गौरव शव पेड़ से लटके मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने गौरव की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वहां मौजूद सभी सामान को जब्त कर FSL की टीम को बुलाई।
11 बजे रात को किसी ने घर से बहार बुलाया
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात छाजन गांव निवासी स्व. उमेश लाल भगत का 21 वर्षीय बेटा गौरव खाना खाकर सोने चला गया। रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात नंबर से उसे फोन आया। जिसके बाद वह अपनी मां इंदल देवी को थोड़ी देर में आने की बात कहकर चला गया। काफी देर होने के बाद भी गौरव घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। और अगली सुबह मंगलवार को ग्रामिणी को उसका शव पेड़ से लटका मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतारा गया
घटना के सम्बन्ध में जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा। उसके बाद FSL की टीम को बुलाया गया। FSL की टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने मौके से गौरव का मोबाइल, गमछा समेत कई सामान जब्त किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में छानबीन की जा रही है बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, शव को FSL की टीम के जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।