बेगुसराय: बिहार में अपराधी बेलगाम है इसपर लगाम लगाना पुलिस प्रशासन और सरकार के लिए काफी कठिन हो गया है। खबर बेगुसराय की है जहां बेलगाम अपराधियों ने एक शख्स को बुरी तरह से पीटने के बाद उसके आंख और शरीर मे तेजाब डाल कर उसकी निर्मम हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने रविवार को पहले अपराधी शख्स को बुलाकर चंद्रभागा नदी के पास ले गए जहाँ उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसके बाद आँख और शरीर में तेजाब डालकर जला दिया।
घटना के बाद से ही परिजनों का बूरा हाल है। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव की बताई जा रही है। मृतक बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव निवासी राम बहादुर राय के पुत्र फूलो राय है। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि रविवार की सुबह कुछ अपराधियों ने पहले फूलो राय को नदी किनारे बुला कर ले गया। और शाम में उनका शव नदी किनारे पड़ा मिला।
मृतक के पोता ने बताया कि जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। आगे उसने बताया कि दादा की मौत की जानकारी हमें तब हुई जब गांव की ही एक महिला घास काटने खेत गई थी, जहां उनके द्वारा दादा को मरा हुआ पाया। तब हमलोग घटना स्थल पर वपहुंचे तो दादा का मृतक शव पड़ा हुआ था। वहीँ जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है।