पटना : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 2016 में ही पूर्ण शरावबंदी लागू है। फिर भी पुलिस प्रशासन शराब माफियाओं पर लगाम लगाने में बिफल रही है। ताजा मामला मुंगेर की है, जहाँ छापेमारी कर के पुलिस ने दो शराब माफियाओं को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर दिल्ली से शराब की खेप लेकर मुंगेर पहुंचे थे। गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना की पुलिस ने मुंगेर बस स्टैंड में छापेमारी कर दोनों तस्करों को विदेशी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया।
दोनों तश्कर गिरफ्तार
दरअसल, मुंगेर की कोतवाली थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया विदेशी शराब की खेप लेकर दिल्ली से पटना आ रहा है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुंगेर बस स्टैंड में छापेमारी कर विदेशी शराब की खेप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय के साहिबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बरारी पंचायत श्रीनगर निवासी सोनू कुमार और संजीत कुमार शामिल हैं। इनके पास से दिल्ली निर्मित अंग्रेजी शराब रॉयल ग्रीन 750 मल का 8 बोतल और वाइट ब्लू 375 मल का 16 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है।
ब्रह्मपुत्र मेल से लाया जा रहा था शराब
पुलिस का कहना है कि हमलोगों को सूचना मिली थी कि शराब का बड़ा खेप दिल्ली से बिहार लाया जा रहा है, जिसके बाद हमलोगों ने इसको संज्ञान में लेते हुए टीम का गठन कर के बस स्टैंड में छापेमारी शुरू कर दी। दोनों शराब तस्कर दिल्ली से शराब की खेप लेकर बेगूसराय जा रहे थे। दोनों ब्रह्मपुत्र मेल से जमालपुर स्टेशन पर उतरकर ऑटो से मुंगेर पहुंचे थे, तभी बस स्टैंड के समीप गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान बड़े झोले में दो कार्टून में शराब जप्त किया गया। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।