बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज शनिवार की दोपहर आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने राजधानी पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगमी 17 से 25 फरवरी को मेट्रिक की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसका रिजल्ट मार्च या अप्रैल में जारी हो जाएगा। वहीं इंटर परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी। डेटशीट जारी होने के साथ ही इसके लिए लंबे समय से चल रहा छात्रों का इंतजार आज समाप्त हो गया है।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह भी जानकारी दी कि अब प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को एक लाख की जगह दो लाख की राशि दी जाएगी। ऐसे ही दूसरे स्थान को डेढ़ लाख और तीसरे को एक लाख की राशि दी जाएगी। बोर्ड ने राशि को दोगुना कर दिया है। डेटशीट आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.com, secondary.biharboardonlinecom और secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड की जा सकती है। बिहार में 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच और 12वीं की परीक्षा एक फरवरी से आयोजित की जाएंगी।
मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए डमी प्रवेश पत्र (BSEB Dummy Admit Card) पहले ही जारी कर दिए हैं। छात्रों को 12 दिसंबर तक एडमिट कार्ड के विवरण में सुधार के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के मॉडल पेपर भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में छात्रों को बिना समय गवांते हुए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।