आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में बुलाए गए आज के भारत बंद का बिहार में व्यापक असर दिख रहा है। राजधानी पटना समेत विभिन्न जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं। बंद का सबसे ज्यादा असर हाईवे और सड़क परिवहन पर हुआ है। नालंदा में रोड जाम के दौरान बंद समर्थकों द्वारा पथराव की खबर है। वहीं आरा और मधुबनी में आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेनें रोक दी। अप और डाउन लाइन पर रेल परिचालन कुछ देर के लिए बाधित हो गया।
आरा और मधुबनी में रोकी ट्रेनें
आज के भारत बंद का राजद, लोजपा(आर), वीआईपी सहित कई क्षेत्रीय दलों ने समर्थन किया है। पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इधर खबर है कि बिहार के लगभग सभी जिलों में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गए हैं और रोड जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आरा में भीम आर्मी रेलवे ट्रैक पर उतरी और अप-डाउन दोनों लाइन को कुछ देर के लिए बाधित कर दिया। वहीं भाकपा माले ने सरदार पटेल बस स्टैंड के पास पटना-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर अपना विरोध जताया।
मधुबनी से मिली सूचना के अनुसार वहां ईएमयू ट्रेन रोक कर रेल पटरी पर प्रदर्शनकारी उतर गए हैं। मधुबनी में मुख्य रूप से स्टेशन और स्टेशन चौक के पास प्रदर्शनकारियों की भीड़ देखी गई। जयनगर और झंझारपुर सहित सभी एनएच और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को जाम कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते दिखे।
सभी जिलों में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी
जहानाबाद में बंद समर्थकों ने उंटा मोड़ को जाम कर दिया है, जिससे पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग-83 पर यातायात बाधित हो गया है। औरंगाबाद के रफीगंज में भीम आर्मी ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस निकाला है। उधर सहरसा में भी लोग सड़क पर उतर गए हैं और कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है। पुलिस को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है और गश्त तेज कर दी गई है।