बाढ़ : विधानसभा क्षेत्र से लगातार विजयी प्राप्त करने वाले विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू डाकबंगला पहुंचकर जनता दर्शन करने के साथ लोगों की जनसमस्याओं से रु-ब-रु हुये और वहां, मौजूद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने कहा कि हमें बाढ़ विधान सभा क्षेत्र की सभी जाति, वर्ग एवं समुदायों के अटूट स्नेह-प्रेम और सहयोग मिलता रहा है और हमें विश्वास है कि भविष्य में भी यह बरकरार रहेगा।
विधायक श्रीज्ञानू ने कहा कि उछल-कूद करने बाले उछल-कूद करते रहे,इससे हमें कोई फर्क पड़ने बाला नही है। उन्होनें कहा कि अपने विधान सभा क्षेत्र के लोगों पर काफी भरोसा और विश्वास है। मौके पर सुनील सिंह, पूर्व मुखिया वीरमणी सिंह, वार्ड पार्षद परमानन्द सिंह, मुखिया प्रतिनिधि धीरज प्रताप सिंह, भाजपा के अधिवक्ता सुभाष रंजन रमण, सन्तोष कुमार, संजय गिरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार, संवेदक रंजन कुमार सिंह, समाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार उर्फ मुन्ना, अंजनी राज, अर्जुन सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट