आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश सरकार लगातार अधिकारियों का तलादला कर रही है। कुछ ही पहले ही पटना, पूर्णिया समेत कुछ जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए थे। अब लिस्ट में सीवान का भी नाम जुड़ गया है। यहां के एसपी का भी तबादला कर दिया गया है।
बिहार की नीतीश सरकार नेआज सोमवार की सुबह सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे जितेंद्र राणा को केंद्रीय क्षेत्र, पटना का नया आईजी बनाया गया है। वहीं राकेश राठी को विशेष शाखा का आईजी बनाया गया है। इसी तरह सिवान के एसपी अमितेश कुमार को हटाकर विशेष शाखा भेज दिया गया है। इनकी जगह मनोज कुमार तिवारी को सिवान का नया एसपी बनाया गया है। आज हुए इन तबादलों के लिए गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
7 आईपीएस का तबादला
पटना प्रक्षेत्र की आईजी गरिमा मल्लिक को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का आईजी बनाया गया है। इनके अतिरिक्त एस प्रेमलथा को तकनीकी सेवाएं एवं संचार का आईजी, सीवान के एसपी अमितेश कुमार विशेष शाखा का एसपी और के रामदास को सीआईडी का एसपी बनाया गया है। विदित हो कि बिहार में आगामी कुछ माह में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इन तबादलों को काफी अहम माना जा रहा है।