बिहार में ये क्या हो रहा है। एक के बाद एक जैसे लगता है कि बिहार सरकारी पुलों के लिए कब्रिस्तान बन गया है। पहले अररिया में बकरा नदी पर बना पुल, फिर सीवान में गंडक नहर पर बना पुल और अब मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड में निर्माणाधीन पुल। पिछले 7 दिनों के अंदर बिहार में अब तीसरा पुल अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। पुल गिरने की तीसरी और ताजा घटना बीती देर रात हुई जिसमें डेढ़ करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया।
डेढ़ करोड़ की लागत, घोड़ासहन में हुई घटना
डेढ़ करोड़ की लागत से घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क पर बन रहे 40 फुट लंबे पुल की कल शनिवार के दिन ही ढलाई हुई थी। लेकिन ढलाई के चंद घंटे बाद ही देर रात को पुल ध्वस्त हो गया। पुल गिरने की इस तीसरी घटना के बाद से सवाल उठने लगे हैं कि बिहार में आखिर एक के बाद एक पुल कैसे ध्वस्त हो रहे हैं?
दिन में ढलाई, देर रात गिर गया पुल
इस आरसीसी पुल का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड श्रीकृष्णनगर द्वारा कराया जा रहा था। कल दिन में ही पुल की ढलाई हुई थी। आज रविवार को ग्रामीणों की नजर जब ढाले हुए पुल की तरफ गई तो उन्होंने उसे गिरा हुआ पाया। इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।