भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बिहार का एक और लाल कश्मीर के सीमा पर शहीद हो गया है.जम्मू-कश्मीर मे ड्यूटी के समय नवादा जिले के मनीष कुमार शहीद हो गए!
इस सूचना को सेना के कर्नल ने फोन कर शहीद मनीष कुमार के पिता को जानकारी दी! और यह भी बताया कि अभी पोस्टमार्टम आने के बाद ही उनकी मौत के कारण का पता चल सकेगा! शहीद मनीष कुमार आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे. मनीष की शादी दो महिना पहले ही हुई थी! जिसके उपरांत वो अपनी ड्यूटी पर लाद्दाक चले गए थे! जानकारी के मुताबिक शहीद जवान का शव कल उनके पैत्रिक गाँव आ जाएगा! फिल्हाल घर में मातम छाया हुआ है ! और घर के सभी लोगों के साथ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है!
उनके मुहल्ले के लोगों का कहना है कि हमे गर्व है की हमारे क्षेत्र के लाल ने अपनी मातृभूमि की रक्षा मे अपना सर्वस्य न्यौछावर कर दिया! लोगों ने ये भी बोला की हमें दु:ख भी है क्युकी हमने एक जाबाज सेना का जवान और एक बेटा खो दिया!
मनीष नवादा जिले केकोआकोल प्रखंड से आते थे! गौरतलब है की इनसे पहले भी भी छपरा निवासी बीएसएफ जवान मो. इम्तियाज और सीवान के रहने वाले आर्मी जवान रामबाबू सिंह भी अपनी शौर्य वीरता का परिचय देते हुए सीमा पर शहीद हो गए थे!