समस्तीपुर : बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में जोरदार धमाका के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। फायर सिलेंडर फटने से धमाका होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। धमाके के बाद मौके पर आरपीएफ़ और जीआरपी की टीम पहुंच गयी है। घटना उस समय हुई जब यह ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंची थी। कार्यरत रेलकर्मियों द्वारा पूरी ट्रेन की जांच के बाद लगभग 10.28 बजे ट्रेन को खोला गया।
जांच के बाद ट्रेन खोला गया
इस बारे में पूर्व मध्य रेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ट्रेन संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 09.21 बजे समस्तीपुर स्टेशन पर आयी थी। लगभग 09.45 बजे जब ट्रेन खुलने वाली थी तभी सामान्य कोच संख्या 205056/C में धुआं की शिकायत मिली। इसी दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन में कार्यरत रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की गयी तो पाया गया कि कोई यात्री अग्निरोधक यंत्र पर बैठ गया था जिससे यंत्र दब कर क्रियाशील हो गया था। उसके बाद किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने के बाद लगभग 10.28 बजे ट्रेन को खोला गया।