मशहूर भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव से नवादा के वारिसलीगंज में बदसलूकी और मारपीट की खबर है। इस संबंध में सिंगर अनुपमा यादव ने कुटरी पंचायत के मुखिया अभिनव आनंद समेत स्थानीय दुर्गापूजा समिति के सदस्यों पर वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सिंगर के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना थानाक्षेत्र के नारोमुरार गांव की है जहां अनुपमा यादव दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान प्रोग्राम करने गई थी।
कपड़े फाड़ने का आरोप, प्रतिमा विसर्जन में बवाल
जानकारी के अनुसार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गायिका के साथ अभद्रता की गई। वारिसलीगंज थानाध्यक्ष ने मामले में कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिकी में अनुपमा यादव ने बताया है कि जब वह कार्यक्रम समाप्त कर लौटने लगी, तब आरोपियों ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की। मारपीट के दौरान अनुपमा यादव का कपड़ा भी फट गया और वह बेपर्दा हो गयी। मारपीट के दौरान अनुपमा की टीम में शामिल अन्य सहयोगी भी जख्मी हो गए जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया।
प्रोग्राम में देर से आने और जल्दी जाने का आरोप
प्राथमिकी में कलाकारों के गले की चेन छीन लेने और वाहन का शीशा तोड़कर नुकसान पहुंचाने की बात भी कही गयी है।वहीं दूसरी ओर मुखिया अभिनव आनंद ने कहा है कि मुझ पर लगाये गए सारे आरोप निराधार हैं। निर्धारित समय से नहीं आने और महज साढ़े तीन घंटे में दो-तीन गीत गाकर थकान का हवाला देकर समय से पहले कलाकार अनुपमा द्वारा कार्यक्रम बंद कर दिया गया, जिसके कारण दर्शक उग्र हो गए थे।