पटना में जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से पहले एक पोस्टर बरबस लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की गई है। जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह की ओर से लगवाए गए इस पोस्टर में लिखा है कि- ‘प्रख्यात समाजवादी और बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को भारत रत्न दिया जाए’।
पटना में अलग-अलग चौक चौराहों पर पोस्टर
ये पोस्टर पटना में अलग-अलग चौक चौराहे पर लगाए गए हैं। जेडीयू नेता की तरफ से लगाए पोस्टर में नीतीश कुमार को विकास पुरुष के साथ—साथ प्रख्यात समाजवादी नेता बताया गया है। ये पोस्टर जेडीयू उन पोस्टरों के पास लगाए गए हैं जो राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग के लिए आने वालों के स्वागत के लिए लगाया गया है। आज होने वाली जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी मीटिंग में आगामी विधानसभा की तैयारियों को लेकर चर्चा हो सकती है।
जदयू राज्य कार्यकारिणी की आज अहम बैठक
राज्य कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत तमाम पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं।