आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू करने के विरोध में आज बुलाए गए भारत बंद के दौरान बिहार के सभी जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं। हाईवे और सड़क यातायात के साथ ही कई जगहों पर ट्रेनों को रोका गया तो नालंदा और पटना में बंद समर्थकों द्वारा पथराव की खबर है। राजधानी के डाकबंगला चौराहा पर तो प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हद यह कि इस लाठीचार्ज की चपेट में प्रदर्शनकारियों के साथ ही एसडीओ साहब भी आ गए। एक सिपाही ने उन्हें भी इसी दौरान आम प्रदर्शनकारी समझ पीट दिया।
भारत बंद के दौरान पटना के डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो इस दौरान सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर भी एक सिपाही ने लाठी चला दी। पीछे से पीठ पर लाठी लगने पर एसडीओ अवाक रह गए। लाठीचार्ज के वक्त एसडीओ एक डीजे से लगे जनरेटर को बंद करवा रहे थे। उनके साथ कई पुलिस ऑफिसर और जवान भी थे। इसी दौरान पीछे से आए एक सिपाही ने उनकी पीठ पर लाठी मार दी।
इधर खबर है कि आरा, बक्सर, जहानाबाद, मधुबनी और दरभंगा में बंद समर्थकों ने ट्रोनों को बाधित किया जिससे परिचालन ठप हो गया। संपर्क क्रांति और ईएमयू समेत कई ट्रेनें घंटों जहां—तहां खड़ी रही। बाद में प्रदर्शनकारियों को हटाकर रेल परिचालन शुरू किया गया। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भारत बंद समर्थकों द्वारा जयनगर-समस्तीपुर सवारी गाड़ी तथा समस्तीपुर-जयनगर सवारी गाड़ी को करीब एक घंटे तक रोककर रखा गया। वहीं बंद समर्थकों द्वारा शहर के चभच्चा चौक पर सड़क जाम किया गया।
जहानाबाद में बंद समर्थको ने बताया कि अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवा को बंद किया गया है। सभी वाहनों का परिचालन ठप है एवं सभी दुकान प्रतिष्ठान बंद है। बंद समर्थकों ने ऊंटा मोड़ के समीप पटना गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच-83 को जाम कर दिया। इस बंदी को महागठबंधन ने भी समर्थन दिया है। बंद में शामिल लोगों का कहना था कि आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू किया है। इसके खिलाफ आज भारत बंद है। इसी तरह गया, औरंगाबाद, नवादा और नालंदा में भी बंद का असर देखने को मिला।