पश्चिम चंपारण के बेतिया में आज सोमवार की सुबह करीब 15 टीचरों को ले जा रही एक नाव के बीच नदी पलट जाने की खबर है। ताजा जानकारी के अनुसार सभी शिक्षकों को गांव वालों की मदद से डूबने से बचा लिया गया, लेकिन सभी गुरुजी काफी दहशत में हैं। बताया गया कि करीब 15 टीचर नाव से दियारा स्थित अपने—अपने स्कूल जा रहे थे। तभी बीच नदी उनकी नाव एक दूसरी नाव से टकरा गई। इससे शिक्षकों को ले जा रही नाव नदी में पलट गई।
हादसा बैरिया के पटजीरवा घाट पर नदी पार करत हुए पेश आया। सुरक्षित निकाले गए टीचर ने बताया एक महिला टीचर को अभी भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बचाये गए शिक्षकों ने कहा कि चूंकि अब अटेंडेंस बनाना अनिवार्य हो गया है। इस वजह से ये टीचर रोजाना सुबह—सुबह दियारा के विभिन्न स्कूलों में पहुंचने की जल्दी में रहते हैं। बैरिया के पटजीरवा घाट से आज भी 15 शिक्षकों से भरी नाव रवाना हुई। तभी बीच नदी उनकी नाव दूसरी नाव से टकरा गई और पलट गई। इस दृश्य को देख घाट पर मौजूद ग्रामीण चिल्लाने लगे जिसके बाद कुछ तैराक गांववाले नदी में कूदे और किसी तरह सभी शिक्षकों को बाहर निकाला।