राजद नेता और लालगंज के दबंग पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला बृजबिहारी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा भुगतने के लिए आज कोर्ट में सरेंडर करेंगे। आज सुबह अपने घर से सरेंडर के लिए रवाना होने से पहले वे अपने समर्थकों से मिले। इस दौरान उन्होंने समर्थकों से कहा कि—’वे रहेंगे तो जेल में, लेकिन आप लोगों से मिलेगा इसी बंगला में’। मुन्ना शुक्ला ने आगे कहा कि उन्हें जो उम्रकैद की सजा हुई है, उसका तनिक भी तनाव नहीं है। मुन्ना शुक्ला की सरकार बनेगी और मुन्ना शुक्ला रहेगा जेल में और आपलोगों से मिलेगा इसी बंगला में।
समर्थकों से घिरे मुन्ना शुक्ला का वीडियो वायरल
अपने समर्थकों से मुन्ना शुक्ला की इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुन्ना शुक्ला यह कहते हुए दिख रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी ने अपने बयान में गृहमंत्री का जिक्र किया था। लेकिन मुन्ना शुक्ला तो उस लायक भी नहीं है कि गृहमंत्री उसकी चर्चा करे। हम जो भी हैं वह आपलोग हमको बनाए हैं। हम थोड़े सोचे हैं कि गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के यहां जाना है। उन्होंने कहा कि भारत की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और न्याय जरूर मिलेगा।
बृजबिहारी हत्याकांड में हुई है उम्रकैद की सजा
विदित हो कि पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या में मुन्ना शुक्ला को सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह हत्याकांड 26 वर्ष पूर्व उस समय हुआ जब मंत्री बृजबिहारी प्रसाद पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती थे। वहां टहलने के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला, सूरजभान सिंह सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था।