सहरसा के सौर बाजार में बीडीओ को धमकी देने और गैरकानूनी कार्य करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस सिलसिले में सौर बाजार प्रखंड प्रमुख के पति को गिरफ्तार किया है। बीडीओ नेहा कुमारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि प्रखंड प्रमुख का पति नूर आलम गैरकानूनी कार्य करने के लिए धमकी और दबाव बना रहा था। पुलिस ने इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए नूर आलम को गिरफ्तार कर लिया। उस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नेहा कुमारी के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है।
बीडीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी
जानकारी के अनुसार बीडीओ नेहा कुमारी ने सौर बाजार थाना में चार नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, घटना राज्यपाल के मधेपुरा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 8:45 बजे बैजनाथपुर चौक पर हुई, जहां बीडीओ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त थीं। इसी बीच, उनके कार्यालय के आवास सहायक ने सूचना दी कि अभिषेक आनंद नामक व्यक्ति कुछ असामाजिक तत्वों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचा और खुद को प्रखंड प्रमुख पति नूर आलम का समर्थक बताते हुए आवास कर्मियों पर दबाव बनाने लगा। बीडीओ ने बताया कि नूर आलम अक्सर गैरकानूनी कार्य करने का दबाव बनाते थे। जब इसका विरोध किया जाता, तो वे अपने समर्थकों के साथ धमकी देते थे। बीडीओ का कहना है कि नूर आलम ने कई बार कहा कि “मैं प्रखंड प्रमुख का पति हूं, मेरे मनमुताबिक काम करना होगा, वरना तुम्हें कार्यालय में ही बंधक बना दूंगा।”
सरकारी कार्य में बाधा और दुर्व्यवहार
इसके बाद जब दोपहर में बीडीओ प्रखंड कार्यालय पहुंचीं तो वहां पहले से ही कुछ असामाजिक तत्व मौजूद थे। आरोप है कि अभिनंदन कुमार उर्फ अभिषेक आनंद, सुमंत राव उर्फ बबलू सम्राट और ललन कुमार सहित अन्य लोगों ने निर्वाचन कार्यालय में घुसकर अनुशासनहीनता फैलाई और सरकारी कार्य में बाधा डाली। बीडीओ ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने महिला स्मिता पर हमला किया और बिना अनुमति वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब बीडीओ ने वीडियो बनाने से रोका, तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, हाथापाई की और उन्हें बंधक बना लिया।