बाढ़ : नरेंद्र मोदी को पुनः पीएम बनाने का लक्ष्य तय है और उन्हें बिहार की चालीस सीट उन्हें सुपूर्द करना है तो आप देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये अपना मतदान करें।यह बातें एनडीए समर्थित जद(यू) प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह आम नागरिको द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में कही।
बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र में एनडीए समर्थित जनतादल(यू) के लोकप्रिय प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा उमानाथ मन्दिर भगवान शंकरजी की पूजा-अर्चना से किया गया तथा गायत्री पैलेस, वैष्णव धाम के बाद जगन्नाथन हाई स्कूल चिल्ड्रेन पार्क में पूर्व जद(यू) नेत्री मीरा देवी ने मोकामा विधायक नीलम देवी को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, वहीं, भजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता एवं कला-संस्कृति मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण चतुर्वेदी ने एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, विधान पार्षद नीरज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार शाह को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया।
एनडीए प्रथाशी ललन सिंह को गुलाबबाग दुर्गा मंदिर, गायत्रीमंदिर दयाचक, संभावना वाटिका एवं चोन्दी मोहल्ले के काली मंदिर के पास नगर अध्यक्ष संजय कुमार, नगर उपाध्यक्ष लीला देवी तथा नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शंकर विद्यार्थी सहित सैकड़ों समर्थकों ने गर्मजोशी से अभिनन्दन किया। अंत में डाक बंगला में एनडीए घटक दलों की आयोजित बैठक को संबोंधित करते हुये जद(यू) प्रत्याशी ललन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लक्ष्य चार सौ के पार है तो हम सभी को मिलकर उन्हें बिहार के कुल चालीस के चालीस सुपूर्द करेगें और इसके लिये आप सभी से अपील है को अपना मत हमें देकर जितायें फिर हम आपके बीच आकर आप सबों से मिलकर खुशी का इजहार करेगें।
इन सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता जद(यू) जिलाध्यक्ष अशोक चन्द्रवंशी और भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार शाह ने की।बैठक समाप्ति के बाद सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं को भोजन कराया गया। उक्त सभी कार्यक्रमों को संबोंधित करते हुये ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, मोकामा के विधायक नीलम देवी, विधान पार्षद नीरज कुमार,जनता दल(यू) सहकारिता एवं किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार,जद(यू) प्रदेश नेता राणा सिंह चौहान ने एनडीए समर्थित प्रत्याशी ललन सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील लोगों से किया।
एनडीए समर्थित प्रत्याशी राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जिताने के लिये चलाये गये नगर भ्रमण एवं जन-संपर्क यात्रा में संजीव कुमार मुन्ना, संजय गिरी, पंडारक ब्यापार मण्डल अध्यक्ष कुंदन कुमार, संचू सिंह, पैक्स अध्यक्ष जे०पी० सिंह, मृत्युंजय सिंह,मुखिया मनोज राम, रंजीत कुमार मल्लिक, मुखिया प्रतिनिधि अंजनी कुमार शाह एवं सुजीत ग्राइं, संजय कुमार यादव, संवेदक रंजन कुमार सिंह, घनश्याम सिंह मंटू, उमेश मण्डल, ब्रजेश कुमार उर्फ बूल्लू सिंह,लोजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, रालोम के जिलाध्यक्ष राजाराम कुशवाहा सहित एनडीए घटक दलों के सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष सहित अनेकों कार्यकर्ता काफी जोर-शोर से लगे रहे।
वहीं, दिनों भर नगर भ्रमण में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं के ललन सिंह जिन्दावाद, अंनत सिंह जिन्दावाद, नीलम देवी जिन्दावाद, ज्ञानू जी जिन्दावाद के जोरदार नारों से पूरा नगर परिषद क्षेत्र गुंजायमान होता रहा।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट