बाढ़ : डाकबंगला में हुडको के तत्वावधान में आयोजित योग जागरूकता शिविर का नगर विकास मंत्री नितिन नवीन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। उन्होंने मंच से केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए किया। और योग से की बारीकियों और उपियोगिता को बताते हुए कहा कि योग वीमारियों को परास्त कर लोगों को निरोग बनाता है। हमलोगों को हरदिन योग करना चाहिए और लोगों को भी बताना चाहिए इससे सुन्दर और सहयोगी वातावरण बनेगा।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक शक्ति मिलती है,जिससे लोग स्वस्थ्य रहकर उन्नति कर सकते हैं और वीमारियों को परास्त करने में सक्षम होगें। उन्होंने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी जब सत्तासीन हुये तो अब हर बर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा केंद्रीय बजट से बिहार की विकास गति बढ़ेगी और बिहार का चहुंमुखी विकास होगा तथा केंद्रीय बजट से नगर विकास विभाग द्वारा लोगों को नये आवास भी मिलेगें।उन्होनें योग जागरूकता शिविर के आयोजकों तथा उपस्थित लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद भी दिया।
इस योग जागरूकता शिविर में एसडीएम शुभम कुमार, हुडको के अधिकारीगण, भाजपा के पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, नगर अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गायमाता, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ०सियाराम सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष एवं नेत्रदान समिति सचिव संजीव कुमार मुन्ना, राजू तेली, समाजसेवी तथा संवेदक रंजन कुमार सिंह के अलावे अनेकों लोग शामिल थे।
ज्ञात हो कि केंद्र में बर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद पीएम मोदी ने खुद 69 वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव रखा था,जिसे 11 दिसंबर 2014 को यूएन के सभी 193 सदस्यों ने प्रस्ताव पर सहमति प्रदान किया था और इस प्रस्ताव को मानते ही यह निश्चय किया गया था कि हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा और इसके बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शुभारंभ 21 जून 2015 में किया गया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट