बाढ़ : अनुमंडल के महम्मदपुर में राजस्थानी कलाकृति में नवनिर्मित मंदिर में श्रीहनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु कलश शोभा यात्रा के साथ चार दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। इस भव्य नवनिर्मित मंदिर महोत्सव पर कलश यात्रा,अखंड पूजा-अर्चना, प्राण-प्रतिष्ठा एवं विशाल भंडारे एवं देवी-देवता जागरण आदि कार्यक्रम का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया है।
इस संबंध में आयोजनकर्ता राणा सिंह चौहान ने बताया कि अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के समय पर ही श्रीहनुमानजी की नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आदि का कार्यक्रम सभी ग्रामवासियों ने सोंच-समझ कर रखा और यह हनुमान मंदिर की स्थापना राजस्थानी कलाकृति में किया गया है। हनुमान मंदिर में कहीं भी ईंट नही लगाया गया है।
चर्चित समाजसेवी एवं आयोजनकर्ता श्रीचौहान ने कहा कि धर्मग्रन्थों में भगवान श्रीरामभक्त श्रीहनुमानजी की पूजा-अर्चना के बारे में समाजिक कल्याण, सामाजिक तथा लोगों के व्यक्तिगत बाधा-विघ्न एवं संकट को दूर करने के लिये विस्तार से बताया गया है। मौके पर राजवीर कुमार सिंह, त्रिपुरारी सिंह, शिवेश सिंह, रंजन कुमार सिंह, टारजन सिंह, ऋतुराज चौहान, राम कुमार सिंह, नर्वदेश्वर चौहान, मुन्ना सिंह, प्रमोद सिंह, विद्यापति उर्फ जवाहरजी, रितेश कुमार सिंह, विपिन सिंह, रोहित सिंह काफी संख्या में लोग शामिल हुये तथा पूरा क्षेत्र के लोग भक्तिमय बाताबरण में काफी उत्साहित थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट