बाढ़ : अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा की एक वर्ष पूरे होने पर सुविख्यात उमानाथ घाट मंदिर परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम NTPC के अधिकारी रविरंजनजी के नेतृत्व में काफी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दो दिवसीय पूजा अर्चना भी किया गया।
मौके पर सुविख्यात “उमानाथ मंदिर” के महंथ, पुजारी तथा एनटीपीसी भू-विस्थापित स्वावलंबी सहकारी समिति लि०, बाढ़ अनुमण्डल के अध्यक्ष रामपुकार शर्मा उर्फ चीना सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे, जबकि कई श्रध्दालुओं द्वारा सुंदर कांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ और भजन-कीर्तन तथा हवनादि का कार्य किया गया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट