बाढ : थाना क्षेत्र के नादावां रोड में ब्राह्मणी स्थान के पास से एक सप्ताह पूर्व एक महिला की लाश पुलिस ने बरामद किया था तथा महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए सड़क पर फेंक दिया गया था। इस संबंध में मृतिका का पुत्र के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मामला को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मामले का सफल उदभेदन किया गया। इस घटना में शामिल अभियुक्त नीतीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही अभियुक्त घटना की बात स्वीकारी है।
उक्त जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मीडियाकर्मियों को देते हुये बताया कि मृतिका की गला घोटने में प्रयुक्त कपड़ा को पुलिस ने बरामद कर लिया है तथा अनुसंधान के क्रम में प्रेम प्रसंग में महिला द्वारा आर्थिक शोषण किए जाने से परेशान होकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अपराध करने बाले अपराधी चाहें जो भी हो बख्शे नही जायेगें और अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए पटना पुलिस काफी तत्पर है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट