बाढ़ : अनुमंडल के बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के पुरानी बाईपास स्थित गायत्री मंदिर से गायत्री परिवार द्वारा मां गायत्री प्रतिमा सहित ज्योति कलश शोभा यात्रा निकली गयी,जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुये। गायत्री ज्योति कलश यात्रा बख्तियारपुर बाजार होते हुये राघोपुर रेलवे गुमटी से राघोपुर हाट भ्रमण करते हुये करनौती गांव के तेजा बाबा धाम पोखर पर शिव मंदिर के परिसर से गुजरते हुये माधोपुर बेलथान गांव तक गई।
गायत्री परिवार के लोगों ने ज्योति पूजन के साथ ही दीप यज्ञ कर समापन किया गया। गायत्री कलश यात्रा में शामिल गायत्री परिवार के सदस्य राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ज्योति कलश यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से की गई है और यह यात्रा शांति और मनुष्य में देवत्व की भावना फैलाने के लिये निकाली गई है तथा इसका उद्देश्य देश में शांति अमन और चैन स्थापित करना है।
इस यात्रा में राजेंद्र प्रसाद, श्रीकांत सिंह, रंजन सिंह,नवल सिंह, रामावतार शर्मा, दीपक कुमार, अनिल कुमार, शांति देवी, विमला देवी, ललिता देवी, शिवानी दीदी, करनौती पंचायत के इंद्रदेव सिंह, पंचायत समिति सदस्य एवं भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश सिंह, पैक्स अध्यक्ष शूवंश नारायण सिंह, भाजपा नेता गौतम सिंह, संतोष सिंह, प्रखंड क्षेत्र करीब अनेकों महिला गायत्री परिवार के सदस्य शामिल हुई।
इस गायत्री परिवार द्वारा निकालीं गई गायत्री ज्योति कलश यात्रा में सहयोगी कार्यकर्ता,समाजसेवी एवं युवा पत्रकार शक्ति सिंह भी शामिल थे। वहीँ गायत्री परिवार के द्वारा निकाली गई गायत्री ज्योति कलश यात्रा में बख्तियारपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तत्पर थे। विश्व शांति के साथ मनुष्य में देवत्व तथा आपसी बंधुत्व का भाव जागृति करने के उद्देश्य से निकाली गई गायत्री ज्योति कलश यात्रा से बख्तियारपुर नगर के लोग काफी उत्साहित थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट