बाढ़ : ग्रामीण एसपी को ज्ञापन देकर लोहिया जनतादल के राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने निष्पक्ष जांच कर न्याय किये जाने की गुहार लगाई है।लोहिया जनतादल के राष्ट्रीय महासचिव श्रीचंद्रवंशी ने उक्त बातों की जानकारी देते हुये बताया कि ग्रामीण एसपी,पटना से लोहिया जनतादल के एक प्रतिनधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुये उनसे निवेदन किया कि थाना पंडारक एवं थाना बाढ़ में दर्ज मुकदमे से लोहिया जनतादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया और उनके अन्य सहयोगियों का कोई लेना देना नहीं है।
इस मुकदमे में बाढ़ डीएसपी की भूमिका की जांच आप अपने स्तर से करायें तो सच सामने आ जायेगा और निष्पक्ष न्याय मिलेगा। लोहिया जनतादल के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों की 15 मिनट तक पूरी बात सुनकर ग्रामीण एसपी ने खुद जांच करने का भरोसा दिया। ज्ञापन देने वाले में राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी, संजय यादव,प्रो० मिहिर कांत सहाय, दुर्गेश प्रसाद सिन्हा, विक्की राज, पुष्पेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट