बाढ़ : पंडारक प्रखंड के तीन पंचायतों में जहां निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये तो वहीं, कई पंचायतों में प्रशासनिक चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के तहत संपन्न हुये पैक्स चुनाव में कई पैक्स अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी बरकरार रखने में कामयाब हुये तो कई पैक्स अध्यक्षों को कुर्सी गंवानी पड़ी।पंडारक प्रखंड के अजगरा-वकावां पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर पुनः निर्वाचित होकर कुंदन सिंह ने अपनी कुर्सी बरकरार रखा तो कोन्दी पंचायत से नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष हीरा सिंह ने अपनी जीत दर्ज कराई।
वहीं, दरवे-भदौर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद पर अमरनाथ ने भी पुनः जीत का परचम लहराया तो गोवासा-शेखपुरा पंचायत के अध्यक्ष पद पर पुनः सत्येंद्र यादव ने भी अपनी जीत दर्ज कराते हुये किसानों एवं ग्रामीणों का आभार जता कर खुशी का इजहार किया तो परसावां पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर राजीब कुमार सोलंकी ने विजयी हांसिल कर अपने पंचायत के किसानों एवं ग्रामीणों के प्रति आभार जताया।
वहीँ, खुशहाल चक पंचायत पैक्स अध्यक्ष के पद पर पुनः निर्वाचित होकर जालंधर प्रसाद ने अपने पंचायत के किसानों एवं ग्रामीणों को अपनी जीत पर बधाई देते हुये निष्ठापूर्वक काम करने का आश्वासन दिया।बिहारी विगहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर पुनः निर्वाचित होकर अभिमन्यु ने अपना जलबा बरकरार रखते हुये अपनी जीत को पंचायत की जनता की जीत बताया, पूर्वी पंडारक पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार अपनी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे सीताराम प्रसाद ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि यह हमारी जीत नही बल्कि पंचायत के लोगों का हमारे प्रति स्नेह और प्यार है। इस बार काफी गहमागहमी के बींच संपन्न हुये पैक्स चुनाव में प्रत्याशियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट