बाढ़ : राष्ट्रीय पटल पर राजनैतिक रूप से चर्चित बाढ़ विधान सभा में आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है और इसे लेकर एनडीए ने स्थानीय डाकबंगला सभा कक्ष में बैठक बुलाई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो०इर्शादुल्लाह ने संबोंधित करते हुये कहा कि प्रत्याशियों के चयन करना पार्टी के शीर्ष नेताओं का काम है और पार्टी के राष्ट्रीय नेता जो भी निर्णय लेगें उसका हम सभी एनडीए के कार्यकर्ता एकजुट होकर पालन करेगें और एनडीए के सभी कार्यकर्ता अगामि विधान सभा चुनाव में एनडीए द्वारा चयन किये गये प्रत्याशी को ही जीत दिलाने के लिये सहयोग करेगें।
वहीँ, दूसरे मुख्य अतिथि पटना प्रमंडल प्रभारी जितेंद्र पटेल ने कहा कि जद (यू) के कार्यकर्ताओं को किसी भी बहकावे में नही पड़े और एनडीए में एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें। जद(यू)के प्रदेश महासचिव प्रो०शंकर सिंह ने समता पार्टी के गठनकाल की पुरानी यादों को ताजा करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन बाबू का निर्णय को ही पार्टी कार्यकर्ता तबज्जो देगी।इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार शाह और संचालन जद(यू) जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी एवं सह संचालन डॉ०कौशलेंद्र कुमार ने किया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू के संयोजन ने इस एनडीए कार्यकर्ताओं की समन्वय बैठक को जद(यू) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश नेता शंभुनारायण सिंह, जद(यू) नेता प्रो० देवेन्द्र सिंह, बाढ़ विधान सभा जद(यू) प्रभारी मो० महमूद बख्खो, लोजपा जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सुधीर कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो०रामानन्द झा, भाजपा ओवीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद एवं महामंत्री संजय गिरी, राणा उदय सिंह,घनश्याम सिंह मिंटू, सुनील सिंह (धर्मपुर), बेलछी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र प्रसाद, राजित कुमार टिक्कू, पार्षद परमानन्द सिंह, संवेदक रंजन कुमार सिंह, लोजपा (रामविलास) के युवा प्रदेश सचिव रमाशंकर पासवान, बाढ़ विधान सभा प्रभारी कुमार सौरव, जिला महासचिव रंजीत पासवान, प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार, जद(यू) के संजय कुमार यादव, अमित पटेल सहित दर्जनों लोगों ने संबोंधित किया।
एनडीए की समन्वय बैठक में सभी पंचायतों एवं सभी प्रखंडों में समन्वय बैठक कर 2025 की विधान सभा चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने तथा अपने पार्टी के शीर्ष नेताओं के निर्णय पर एकजुट होकर संगठन का काम करने का निर्णय लिया गया।इसमें काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट