बाढ़ : देवी एक रूप अनेक मां दुर्गा की पट खुलते ही उमड़ी श्रध्दालुओं की भीड़ और भक्तिमय से सरावोर हो गया अनुमण्डल और सभी दुर्गा मंदिरों में स्थापित किये गये मां दुर्गा की प्रतिमा को नवरात्र के सप्तमी तिथि कालरात्रि स्वरूप मां नवदुर्गा के रूप में आवाहन के साथ पूजा-अर्चना, प्राण-प्रतिष्ठा एवं पाठ करने के बाद आरती के साथ ही पट श्रध्दालुओं के दर्शनार्थ खुलते ही उमड़ी भीड़ ने “जय माता दी” का नारा लगाने लगे।
अनुमण्डल के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की आकर्षक स्वरूप एवं वहां के आकर्षक पंडालों देखने उमड़ी भीड़ की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में लगे पूजा समितियों के स्वयं सेवक एवं पुलिस सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से तैनात थे।उधर विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू,नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता तथा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रविशंकर विद्यार्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार शाह, जद(यू) जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सुधीर कुमार सिंह, जद(यू) युवा नेता एवं व्यवसायी निखिल कुमार उर्फ मुन्ना बाबू ने लोगों को दशहरे की बधाई और शुभकामनायें देते हुये दशहरा को सौहार्दपूर्ण बातावरण में मनाये जाने की अपील किया।
दूसरी ओर एएसपी बाढ़ वन एवं एएसपी बाढ़ टू के नेतृत्व में बाढ़,बख्तियारपुर एवं मोकामा क्षेत्र में दशहरे पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है और एएसपी बाढ़ वन एवं एएसपी बाढ़ टू ने उपद्रवियों एवं असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं, थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह सहित अन्य थाना के थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी नियमानुकूल डीजे बजाने की पूर्णतः प्रतिबंध लगाने सहित पुख्ता सुरक्षा पर कड़ी नजर बनाये हुये हैं,जिससे अनुमण्डल के लोग काफी हर्षोंल्लास के साथ दशहरे के त्यौहार मनाने के लिये उत्साहित देखे जा रहे हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट