बाढ़ : जद(यू) संगठन जिला बाढ़ की नये एवं पुराने कार्यकर्ताओं की बैठक सह सम्मान समारोह नगर के एलआईसी भवन सभागार में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया और इसका संचालन पार्टी प्रवक्ता संजय कुमार यादव ने किया। इसमें मुख्य अतिथि सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो० इरशाद उल्लाह एवं समता पार्टी से जद(यू) के पुराने तथा बरिष्ठ नेता प्रो० शंकर सिंह, पटना प्रमंडल प्रभारी जितेंद्र पटेल, बाढ़ प्रभारी मो० महमूद बख्खो, मोकामा प्रभारी पवनदेव चंद्रवंशी ने संबोंधित करते हुये कहा कि हम सभी पार्टी कार्यकर्ता एक हैं और हम सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विश्वास रखते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश ही हम सबों के बींच सर्वमान्य होगा तथा किसी के कहने या सुनने पर हम सभी कार्यकर्ता विश्वास नही करते हैं। आगत अतिथियों को फूलमाला, बूके एवं अंगबस्त्र देकर जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने सम्मानित किया तो वहीँ, पार्टी के पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता रामकुमार शर्मा ने भी अतिथियों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं फूलमाला एवं अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया।
समारोह को चिकित्सा प्रकोष्ठ के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश नेता शंभुनारायण सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ० कौशलेंद्र कुमार, अर्जुन सिंह, बांके सिंह,राणा उदय सिंह, मिथिलेश सिंह, सुरेंद्र चौबे, कमलेश सिंह सहित कई लोगों ने संबोंधित करते हुये संगठन को एकजूट होकर मजबूत करने की अपील करते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में अपनी आस्था जताई।
सत्यनारायण चतुर्वेदी, बाढ़(पटना)