बाढ़ : बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक मोहल्ले में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बच्चों के बींच हुये विवाद में मंगलवार को दिन दहाड़े बदमाशों द्वारा फायरिंग किये जाने से स्टेशन एरिया के लोगों में दहशत माहौल हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह अपने सशस्त्र बल के साथ फौरन घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी।
मौके पर थानाध्यक्ष श्रीसिंह ने बताया कि विद्यालय के बच्चे और बाहरी बच्चों के बींच विवाद में पहले मारपीट हुआ और इसके बाद फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है,बैसे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है तो सीसीटीवी फुटेज से जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा। थानाध्यक्ष श्रीसिंह ने बताया कि घटना की सूचना नगरपरिषद चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गायमाता ने पहले दी और चेयरमैन संजयजी का आवास विद्यालय से सटे है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि हम क्राइम बर्दास्त नही करेगें, चाहे कोई भी हो पहचान होने के बाद सख्त कार्रवाई करेगें। हलांकि इस घटना का तार विद्यालय से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। वहीँ, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश चौधरी ने घटना के कारणों पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गायमाता ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुये स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सबाल उठाया है कि जब दिन में यह हाल है तो रात के समय में क्या हाल होगा।
चेयरमैन गायमाता ने अपनी सुरक्षा की चिंता जताते हुये कहा कि हमारा घर विद्यालय से सटा हुआ है और दिन दहाड़े इस तरह घटना घटित हो रही तो हम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा।हमने कई बार पुलिस प्रशासन के आलाअधिकारियों से सुरक्षा गार्ड मुहैय्या कराये जाने की गुहार लगाई है,पर अब तक हमें सुरक्षा गार्ड मुहैय्या नही कराई गई है और मेरे साथ किसी प्रकार की कोई घटना होगी तो उसका जिम्मेबार पुलिस प्रशासन होगा।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट