बाढ़ : दानापुर रेल मंडल की महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन “बाढ़” में स्टेशन प्रबंधक जी० पी० सिंह की अध्यक्षता में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एशोसिएशन की वैनर तले संरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें संरक्षा, सुरक्षा एवं समय पालन पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया तथा रेलवे में हुई पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई, जिससे कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति नही हो सके।
बैठक में एस्मा के वरीय सदस्य राजेश कुमार, अजीत कुमार, राजीव कुमार, यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार, राजीव रंजन सहित कई स्टेशन मास्टर, ड्राइवर, गार्ड, पोर्टर और सिग्नल विभाग के कई कर्मचारी मौजूद थे।
इसमें सर्वसम्मति से शाखा का विस्तार करते हुये नई शाखा बख्तियारपुर का गठन भी किया गया,जिसमें राजीव रंजन कुमार, गिरेन्द्र प्रताप सिंह, मृत्युंजय कुमार, अशोक मोलदियार, लाल भारती, धीरज कुमार, केशव कुमार, प्रणव कुमार और संजय प्रसाद को अलग-अलग पदों पर मनोनीत किया गया है और इस गोष्ठी में करीब 75 रेल अधिकारी एवं रेलकर्मी मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट