बाढ़ : जिला पदाधिकारी पटना के आदेशानुसार गुरुबार को एसडीएम शुभम कुमार ने उपकारा बाढ़ का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम श्रीकुमार द्वारा किये गये निरीक्षण में अन एएसपी राकेश कुमार बाढ़- 1 एवं एएसपी अभिषेक कुमार सिंह बाढ़- 2 तथा थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के साथ साथ कुल सात दंडाधिकारी एवम 40 पुलिसकर्मी के द्वारा उपकारा बाढ़ के विभिन्न वार्डो का लगभग दो घंटे तक गहन तलाशी करने के साथ निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपकारा बाढ़ के वार्ड संख्या 8 के बाहर से एक सैमसंग कंपनी का कीपैड का मोबाइल बेगैर बैटरी एवं बेगैर सिम कार्ड का बरामद किया गया तथा उपकारा बाढ़ के विभिन्न वार्डो के बाहर से छोटे छोटे प्लास्टिक के पाउच में खैनी तथा प्लास्टिक का खैनी रखने वाला चुनौटी बरामद किया गया।
इसके अलावे उपकारा के किचन के पास से टीन का चाकू जैसा सामान और एक लोहे का नुकीला छड़ भी बरामद किये जाने के साथ ही नशीला पदार्थ सेवन करने वाला (गांजा पीने वाला एक छोटा और एक बड़ा चिलम) बरामद किया गया है तथा उक्त सामग्री के अलावे 1700 सत्रह सौ रूपया भी वार्ड नंबर 3 के बरामदे में पलास्टिक के थैला में पॉलिथिन से लिपटा हुआ बरामद किया गया है।इस औचक निरीक्षण के दौरान उपकारा अधीक्षक एवं उपाधीक्षक उपकारा भी उपस्थित थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट