बाढ़ : एसडीएम शुभम कुमार ने पंडारक प्रखंड में सकरी नदी के बढ़ते जलस्तर से हो रहे कटाव का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को कटाव पर तत्काल नियंत्रण करने हेतु जमींदारी बांध की मरम्मती सहित कई आवश्यक निर्देश दिये।पंडारक प्रखंड के बरूआने बथोई पंचायत अंतर्गत सकरी नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण बरुआने जमींदारी बांध का कटाव होने से ग्राम लालपुरा, चकजगमल एवं आसपास के गांवों में बाढ़ का पानी फैलने के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
सूचना पर उक्त जमींदारी बांध की मरम्मत करने, पानी के बहाव को रोकने की करवाई करने के लिये बुधबार को एसडीएम शुभम कुमार ने फ्लड कंट्रोल बोर्ड डिवीजन, बख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता के साथ-साथ पंडारक अंचलाधिकारी के साथ ग्राम बरुआनें एवं चकजगमल का स्थलीय दौरा कर कटाव का निरीक्षण किया।
वहीं, जमींदारी बांध के कटाव को रोकने हेतु फ्लड कंट्रोल बोर्ड डिवीजन बख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता को उक्त स्थल पर अविलंब सैंड बैग गिराने तथा जमींदारी बांध के कटाव को मरम्मत करने के साथ ही पानी के बहाव को रोकने की दिशा में तत्काल आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया गया है।एसडीएम श्रीकुमार ने बताया कि तत्काल स्थिति नियंत्रण में है,पर भविष्य में जानमाल का नुकसान नही हो,इस कारण कार्रवाई करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दे दिया गया है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी को रिपोर्ट