बाढ़ : राज्य सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने नगर के गुलाबबाग स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के संयोजन में शुक्रवार को आयोजित 30 वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का उदघाटन करने के बाद लोगों को संबोंधित करते हुये कहा कि वर्तमान में खेल और खिलाड़ियों के लिये सुनहरा भविष्य है, क्योंकि खेलो इंडिया के तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने “मेडल दिखाओ और नौकरी पाओ” की जो घोषणा किया है।
वो काफी सराहनीय निर्णय है। खेल मंत्री श्रीमेहता ने कहा कि बिहार सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबध्द है और सरकार की ओर से खेल एवं खिलाड़ियों को हर संभव प्रोत्साहित किया जायेगा।उन्होंने कहा कि बिहार खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खेल और खिलाड़ियों को उत्साहित करने के कई योजनाओं कार्यान्वित कराये हैं।
हर गांव में खेल क्लब और खेल मैदान होगा तथा बिहार सरकार खिलाड़ियों को संसाधन भी मुहैय्या करायेगी।बहीं लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इस प्रतियोगिता के आयोजक कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि खेल या कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन होने बच्चों में खेल एवं पहलवानों में कुश्ती के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है और इससे खिलाड़ियों एवं पहलवानों का मनोबल बढ़ने के कारण यहां के खिलाड़ी तथा पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर रहे हैं,जिससे कई खिलाड़ियों तथा पहलवानों को नौकरी भी लग चुकी है।
इस अवसर पर अनामिका पासवान, रामानुज पहलवान, गौरीशंकर, लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद, लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह यादव, चंद्रवंशी अरुण दयाल, सत्येंद्र यादव, अधिवक्ता नवल यादव, राकेश रंजन, अजय कुमार, वादल कुमार, राजा सिंह, दीपक प्रकाश रंजन, राहुल कुमार, अवनीश कुमार, उपेंद्र पासवान, कुमार नवनीत, हिमांशु,मोहित सहित कई लोग मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट