बाढ़ : पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड के घोसवरी पंचायत के टेका बिगहा टाल में धोबा नदी में स्नान करने के दौरान डूबे 6 युवक में दो युवक को बचाया गया।जबकि चार युवक अभी भी लापता है।लापता युवकों की तलाश स्थानीय लोगो द्वारा किया जा रहा है।इस दर्दनांक घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और पूरे इलाके में कोहराम मच गया तथा घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर अंचलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये।बताया जा रहा है कि इन दिनों में धोबा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है और वे सभी युवक किनारे में स्नान कर रहे थे कि अचानक सभी डूबने लगे।
स्थानीय लोगो की माने तो अवैध बालू और मिट्टी कटाई के कारण धोवा नदी के किनारे बड़े-बड़े गढ्ढ़े हो गए हैं,जिससे स्नान करने वालो को पता ही नहीं चलता है और वो अचानक बड़े गढ्ढ़े में डूब जाया करते हैं।मौके पर पहुंचे एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने बताया की एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम खोजबीन जुटी है।पीड़ितों को प्रशासन से आर्थिक लाभ सहित हर संभव सहायता मिलेगी।गंगा स्नान के दौरान डूबे 6 युवक में दो को स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल ही बचा लिया गया,शेष 4 लापता युवकों में एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है।
वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सूरज कुमार, पवन कुमार, राजहंस कुमार, प्रिंस कुमार ये सभी घोसवरी पंचायत के टेका बिगहा गांव के रहने वाले हैं, जिसमें प्रिंस कुमार, पिता-सुभाष सिंह का शव बरामद कर लिया गया है और अन्य लापता युवकों की शव बरामदगी के लिए गोताखोर प्रयासरत है। इस घटना ने इलाके में अवैध खनन और सुरक्षा उपायों की अनदेखी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट