बाढ़ : शादी की 50 वीं सालगिरह पर गाज-बाजे और पूरे रश्मों- रिबाज के साथ पुनः सतेंद्र और मीना ने पुनः शादी रचाई और इस अजूबे शादी समारोह में काफी संख्या में लोग शामिल हुये तथा सतेंद्र – मीना की अपनी सालगिरह पर आयोजित शादी समारोह पूरे अनुमंडल में चर्चा का विषय बना हुआ है और इन दोनों की इस अजूबे शादी की सराहना करते हुये लोग बधाइयां दे रहे हैं।
पूर्व प्रधानाध्यापक सतेंद्र प्रसाद सिंह फिलहाल भाजपा से जुड़े हुये हैं,जबकि उनकी पत्नी मीना देवी धर्मपरायण एवं समाजसेवी महिला हैं। सतेंद्र और मीना की हल्दी रश्म, मेहदी और स्वर्णिमोत्सव समारोह बाजे- गाजे तथा पटाखों के साथ विरंचि विहार गेस्ट हाउस में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया और काफी संख्या में आये आगंतुकों को विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ट भोजन कराया गया।
सतेन्द्र-मीना 50 बर्ष पूर्व दोनों परिणय सूत्र में बंधे थे। अब तक शादी की सालगिरह पर सादे समारोह तथा पूजा-अर्चना आयोजित देखा होगा और अब तो सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामना देने की परंपरा प्रचलित है,पर सतेंद्र-मीना की परिणय सूत्र में बंधने के 50 बर्षों बाद दोनों की पुनः विधिवत शादी रचाते देख कर लोग आश्चर्य में पड़ गये हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट