बाढ़ : दिल्ली-हाबड़ा रेल लाइन के बीच दानापुर रेल मंडल का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन ” बाढ़ ” में रेल थाना स्थापित किया गया और अब रेल पीपी थाने में परिवर्तित हो गया है, जिसका उदघाटन रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने विधिवत फीता काटकर किया।
इस मौके पर डीएसपी मुकुल परिमल पांडेय,रेल थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष मनी चंद्र पांडेय समेत कई अधिकारी और जवान मौजूद थे।इस थाने का प्रथम डायरी रेल एसपी ने स्वयं अपने हाथों से अंकित की। रेल थाने के खुल जाने से अब यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। पहले कोई भी मामला बख्तियारपुर रेल थाने में दर्ज होती थी और अब रेल थाने खुल जाने से कोई भी मामला बाढ़ रेल थाने में ही दर्ज होगी।
ऑनलाइन एफआईआर होगी तथा चार्जसीट,डायरी भी ऑनलाइन होगी।इसके अलावा यहां पुलिस बल की संख्या बढ़ेगी।बाढ़ स्टेशन पर रेल थाना नही रहने के कारण कोई भी मामला दर्ज कराने के लिये लोगों को बख्तियारपुर रेल थाना जाना पड़ता था,जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी।बहीं बाढ़ स्टेशन प्रबंधक जी०पी०सिंह ने बताया रेल थाना यहां हो जाने से रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा होने के साथ ही रेलकर्मियों को लोग परेशान नही करेगें।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट