बाढ़ : पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि एनडीए सरकार में उनके समाज को काफी सम्मान मिला है और कई विधायक एवं मंत्री तथा सांसद उनके समाज से हैं।समाज के लोगों से पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अपील किया कि वैश्य समाज एक जूट होकर रहें,तब ही हमारे समाज को सम्मान मिलेगा और एनडीए की सरकार में बिहार का काफी विकास हुआ है।पंचायतीराज मंत्री श्रीगुप्ता ने कहा कि वैशय समाज को कोई तरजीह दिया है तो वह एनडीए की सरकार है और 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 200 सीट पार करेगी।शनिबार को देर शाम को लोगों को संबोंधित करते हुये पंचायतीराज मंत्री श्रीगुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा लोगों की मदद करने में अग्रणी रहा है और वैश्य समाज को जब भी कोई जरूरत पड़ेगी तो हम हर संभव मदद करने के लिये तैयार हैं।
मंत्री श्रीगुप्ता ने अनुमण्डल के सदर बाजार गोलारोड के गायत्री पैलेस में आयोजित वैश्य सम्मान सह मिलन समारोह में उपस्थित व्यवसायियों एवं उद्यमियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि आप सबों ने जो सम्मान दिया है, उसके लिये हम आप सबों को धन्यबाद देते हैं।बहीं भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने अपने विकास कार्य की उपलब्धियों को गिनाते हुये कहा कि हम वैश्य समाज के सहयोग के लिये हमेशा तैयार रहते हैं।विधायक श्रीज्ञानू ने कार्यक्रम आयोजन करने के लिये वैश्य नेता एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार मुन्ना सहित सभी वैश्य समुदाय के लोगों की सराहना किया।
राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार ने पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का अभिनन्दन करते हुये कहा कि व्यवसायियों को आपसे काफी उम्मीद है और बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ द्वारा पटना में अगामि 02 सितंबर को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंड्रस्टीज का साहू जैन हॉल में बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सांसद स्व०रामलखन प्रसाद गुप्त की 99 जयंती के अवसर पर खाद्यान्न एवं खाद्य पदार्थ के व्यवसायियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भी आपको आमंत्रित किया गया है तथा आपसे खाद्यान्न व्यवसायियों को काफी उम्मीद है।
सर्वप्रथम में वैश्य समाज की ओर से कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक संजीव कुमार मुन्ना ने पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को बूके, अंगबस्त्र से सम्मानित करते हुये तलबार भेंट किया। विधायक श्री ज्ञानू, भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार शाह, नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता, मुखिया प्रतिनिधि अंजनी कुमार, विवेक कुमार शाह, राजू तेली, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अरबिंद कुमार, भजपा नेत्री सुषमा गुप्ता, पार्षद विनीता देवी सहित दर्जनों वैश्य समुदाय के लोगों को अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट