बाढ़ : धर्मशास्त्रों के अनुसार प्रचलित है कि “उमानाथ-विश्वनाथ एक हैं वैसे उत्तरायण गंगा के तीर, उमानाथ-विश्वनाथ भगवान शंकर की दर्शन से कंचन होत शरीर “सच है कि बिहार का काशी यानि बनारस के नाम से ख्यातिप्राप्त बाढ़ अनुमण्डल का उमानाथ मंदिर में विराजमान भगवान शंकर को स्पर्श कर प्रवाहित उत्तरायण मां गंगा की आरति में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं, काशी से आये ब्राह्मणों एवं स्थानीय ब्राह्मणों के साथ मन्दिर के महंथ एवं पुजारियों द्वारा बाढ़ विधान सभा से लगातार जीत दर्ज कर विजयी हार पहनने बाले भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह से पूजा-अर्चना कराने के बाद विधिवत मां गंगा की महाआरती का शुभारंभ किया गया।
उमानाथ मंदिर-घाट पर उत्तरवाहिनी मां गंगा की महाआरती के दौरान श्रध्दालुओं ने भगवान शिव की स्तुति तथा मां गंगा की स्तुति कर पूरे क्षेत्र को मंत्र मुग्ध कर दिया। घण्टों चले इस गंगा महाआरती में श्रध्दालुओं ने भाव विभोर होकर भक्ति-भाव में डूबे रहे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट