बाढ़ : संगठन जिला बाढ़ भाजपा कार्यसमिति की बैठक का दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन करने के बाद खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं को एकजूट होकर संगठन को मजबूत करने के साथ ही एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गांव – गांव में जाकर ग्रामीणों को बताना चाहिये।
मंत्री श्रीमेहता ने कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने के लिये जिलाध्यक्ष अरुण शाह एवं जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार मुन्ना सहित सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुये धन्यबाद दिया।संगठन के प्रदेश मंत्री प्रेमदा केसरी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ०सियाराम सिंह,भाजपा के पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, प्रोटोकॉल संयोजक मनोज कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो०रामानन्द झा, नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,नरेश शाह सहित कई नेताओं ने संबोंधित किया।
जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार मुन्ना के संयोजन में इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार शाह तथा संचालन जिला महामंत्री पंकज कुमार ने किया।आगत अतिथियों का स्वागत कार्यालय मंत्री प्रियरंजन एवं नगर मंडल अध्यक्ष अरबिंद कुमार ने की।जबकि मंचासीन अतिथियों को पंडारक मंडल अध्यक्ष ब्रजेश यादव,जिला महामंत्री हेमन्त कुमार, जयप्रकाश सिंह, अरबिंद यादव,मुखिया शशि शंकर ने फूलमाला पहनाकर तथा बूके एवं अंगबस्त्र देकर अभिनन्दन किया।
जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार टुनटुन, संजीव मंगलम,सुषमा देवी, मंडल अध्यक्ष मृगेंद्र प्रताप मंटू, प्रीति गुप्ता,शोभा देवी, आशुतोष कुमार, शशिरंजन सिंह, हीरा सिंह, विपिन सिंह उर्फ दारा सिंह, विभा देवी, राजू मुन्ना, पुट्टू यादव, भास्कर लाल पटवा,पंकज कुमार सिंह, विमलेश कुमार, ओंकार सिंह सहित अनेकों भाजपाइयों ने कार्यसमिति की बैठक में वंदे मातरम और भारत माता की जय के उदघोष के साथ अगामि विधान सभा चुनाव की तैयारी में गांव-गांव भ्रमण कर एनडीए सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों को बताने का संकल्प लिया। कार्यसमिति की बैठक के पहले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मन की बात सुनकर भाजपा जिन्दावाद, नरेंद्र मोदी जिन्दावाद की जोरदार नारेबाजी किया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट