बाढ़ : आपदा से बचाव और राहत कार्य के लिये अनुमण्डल सभागार में एसडीएम शुभम कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया, जिसमें गंगा नदी में बाढ़ आने की पूर्व तैयारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई।बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी प्रखंडों के वीडियो, सभी अंचल के सीओ, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक और अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी मौजूद थे।
एसडीएम श्रीकुमार ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों से बारी-बारी से उनसे संबंधित विभाग की समीक्षा करने के साथ ही सभी अंचल अधिकारी को अपने अंचल स्तर पर समन्वय समिति की बैठक कर लेने, राहत शिविर की पहचान करने,निजी नाव की उपलब्धता एवं नाव मालिकों से इकरारनामा करने,स्थानीय गोताखोर की सूची तैयार करने, राहत केंद्र के प्रभारी को चिन्हित करने, पॉलिथिन शीट की उपलब्धता रखने, दैनिक प्रतिवेदन के साथ राहत शिविर का डॉक्यूमेंटेशन करने आदि निर्देश दिया।
एसडीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को राहत केंद्र पर चिकित्सा कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, राहत केंद्र पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि की व्यवस्था रखने एवं जिंक टैबलेट की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता रखने तथा पीएचसी और एपीएचसी को कार्यरत रखने तथा आशा कार्यकर्ता को भी राहत केंद्र पर सहयोग हेतु उपस्थित रखने का सख्त निर्देश दिया।
उन्होनें सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को राहत केंद्र पर आंगन वाड़ी सेविका की प्रतिनियुक्ति और क्षेत्र के गर्भवती महिलाओ को सूची तैयार कर अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी को राहत केंद्र पर पशु के लिए बनाए जाने वाले आश्रय स्थल पर पशु के चिकित्सार्थ आवश्यक दवा आदि की व्यवस्था करने और पशु चारा की व्यवस्था किये जाने का भी निर्देश दिया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट