बाढ़ : अथमलगोला प्रखंड के जमालपुर गांव के पास वर्षों से लंबित निर्माणाधीन करजान-ताजपुर पुल निर्माण के लिये जमालपुर, बहादुरपुर सहित कई मौजे के किसानों की सरकार द्वारा अधिगृहित किये भूमि के मुआवजा की मांग कर रहे किसानों को बाढ़ भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का समर्थन मिला है। उन्होंने किसानों से तिनपाई टोला में मुलाक़ात कर उनकी समस्या सुनी। मौके पर अंचलाधिकारी अर्पणा कुमारी भी मौजूद रही।
मसले पर जिला प्रशासन से बात करते हुये उन्होंने कहा की मुआवजा मिलने तक आप काम रोक सकते हैं, आपकी मांगे जायज है। किसानों के मुआवजा की समस्या का निष्पादन करने के उपरांत ही पुल प्रबंधन कार्य शुरू करें और ससमय पुल का निर्माण करें। विधायक श्रीज्ञानू ने कहा की इस मुद्दे पर हम आपके साथ हैं। अब तक करीब 100 किसानों को मुआवजा सम्बंधित मामला लंबित है। पुल प्रबंधन ने उक्त जमीन को भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाकर अपने कब्जे में भी कर लिया है।
किसानों का कहना है कि जितना पुल बनना जितना हमारी मांग जरुरी है, लेकिन पुल प्रबंधन जबरन जमीन कब्जे में लेना चाहते हैं। इसके खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। वहीँ, अंचलाधिकारी अर्पणा कुमारी ने कहना है कि किसानों की मांग जायज है, सभी किसानों के भूमि अधिगृहित जमीनों का मुआवजे मिलना चाहिए। इसके लिए वो अपने स्तर से संबंधित अधिकारियों से पत्र लिख कर भेज रही हैं, जिससे कि सभी किसानों की मुआवजा राशि मिल सके और पुल निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके। मौके पर किसान सत्येंद्र सिंह, सुबोध सिंह, राणा उदय सिंह सहित सेकड़ों लोग मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट