पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दारोगा राय पथ स्थित नवनिर्मित एमएलए आवास (डुप्लेक्स बंगला) परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवासों में उपलब्ध सुविधाओं, निर्माण की गुणवत्ता और परिसर के सौंदर्यीकरण से जुड़ी जानकारी अधिकारियों से ली। अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक आवास पर निर्वाचन क्षेत्र संख्या व विधानसभा क्षेत्र स्पष्ट रूप से अंकित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नवनिर्मित विधायक आवास आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं और उनका निर्माण बेहद उत्तम ढंग से किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि इन्हें शीघ्र ही नवनिर्वाचित विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर आवंटित कर दिया जाए।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा पथ के किनारे बन रहे पार्कों और पथ के आसपास के क्षेत्रों को आकर्षक और व्यवस्थित रूप से विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री ने पार्क में आवश्यक सुरक्षा के लिए रेलिंग निर्माण संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ के बन जाने से आम लोगों के आवागमन में काफी सुविधा हुई है और इसके सौंदर्यीकरण से यह मार्ग और बेहतर बन सकेगा। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट