बाढ़ : स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया बिहार स्वच्छ अभियान के तहत राज्य के प्रायः सभी पंचायतों में ठोंस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिये वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट (डब्ल्यूपीयू)का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है। इसी स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया बिहार स्वच्छ अभियान के तहत पंडारक प्रखंड के चकजलाल पंचायत में भी वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है।
मुखिया बच्ची देवी की अथक प्रयास से एवं उनके कुशल देखरेख में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का कार्य अब अंतिम चरण में है। मुखिया बच्ची देवी ने बताया कि शीघ्र ही इसका विधिवत उदघाटन के बाद ठोंस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया को नियमित कार्यरूप मिलेगी,जिससे पंचायत से जुड़े सभी गांवों को स्वच्छ बनाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट