बाढ़ : एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी डॉ. सियाराम सिंह ने आज बाढ़ विधान सभा क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वे एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों के विशाल काफिले के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष औपचारिक रूप से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।नामांकन के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
अनुमंडल कार्यालय परिसर “नरेंद्र-नीतीश जिंदाबाद” और “ललन-सियाराम सिंह जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ. सियाराम सिंह ने कहा कि “बाढ़ की जनता की सेवा का अवसर देने के लिए मैं पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। विकास और सुशासन ही हमारी प्राथमिकता रहेगी।”
भाजपा प्रत्याशी ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है और जनता इस बार भी विकास के मुद्दे पर वोट देगी। इधर स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि सवेरा मोड़ बिरंचि मार्केट से भाजपा प्रत्याशी की नामांकन यात्रा की शुरुआत क्यों की गई। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट