बाढ़ : विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार की आयोजित तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ०विद्यानंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में हिंदुत्व एवं सनातन पर जमकर चर्चा की गई और पुजारियों को प्रशिक्षण दिये जाने के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के मंचों पर हर जाति एवं संप्रदायों की भागीदारी निभाने पर भी पुरजोर चर्चा की गयी।
वहीँ, विश्व हिंदू परिषद द्वारा विश्व स्तर पर संगठन का विस्तार करने के साथ एकजुटता लाये जाने की अपील की गयी।इसमें मुख्य रूप से केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंदजी, केंद्रीय प्रण्याशि मण्डल सदस्य पद्म डॉ० आर० एन० सिह, विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष आदित्य जलान, प्रांत संगठन मंत्री चितरंजन, प्रांत मंत्री संतोष सिशोदिया, मातृ शक्ति प्रांत संयोजिका डॉ० शोभा रानी सहित संगठन के कई शीर्ष पदाधिकारियों गौ-रक्षा पर भी चर्चा करते हुये संगठन को मजबूत बनाये जाने संबंधि कई सुझाव दिये।
परिषद के जिला मंत्री तरुण चौबे के संयोजन में आगत अतिथियों का स्वागत किया गया।बहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार शाह, डॉ० श्वेत रंजन, प्रो० संजीव रंजन, जिला संयोजक कन्हैयाजी, चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता राणा सिंह चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू,जिला सह मंत्री चंदन गुप्ता, जिला सामाजिक समरसता के अमरेशजी, प्रांत सह समाजिक समरसता प्रमुख संदीप कुमार, विक्की हिन्दू, मुकेश कुमार, साहिल, आनंद, ललित, कुंदन, सुधीर,शशिकांत सहित दर्जनों लोगों ने अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट