बाढ़ : बिहार बदलाव यात्रा के दौरान बाढ़ के नीलम सिनेमा के पास मैदान में जन सुराज के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा को संबोंधित करते हुए जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के उप मुख़्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि अपराध पर तेजस्वी यादव की बात करने का मतलब है शेर का शाकाहारी होना। बिहार में पेपर लीक नहीं होने वाली बात कहने पर सम्राट चौधरी को घेरते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग ही पेपर लीक करा रहे हैं तो उन्हें खुद कहां से दिखेगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि तीन महिने बाद विधान सभा चुनाव है तो कोई अपनी जाति के नाम पर वोट लेगा तो कोई हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर वोट लेगा, पर इस बार आप सभी अपने बच्चों की भविष्य सुधारने एवं बिहार से बाहर मजदूरी नहीं करने जाए इस नाम पर वोट दीजिये। आप सबों ने तीस वर्ष लालू यादव को बिहार का राजा बनाया और बीस वर्ष तक नीतीश कुमार को राजा बनाया एवं चाय बेंचने बाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री भी बनाया, पर सारी फैक्ट्रियां गुजरात में लग रही है तो क्या आप सबों के बच्चें-नौजवान गुजरात मजदूरी करने जायेगें।
अगर अपने बच्चों और परिवार को खुश देखना चाहते हैं तो स्कूल के बस्ते पर ही वोट दीजिये ताकि बिहार में ही फैक्ट्रियां लगे और गुजराज सहित अन्य दूसरे राज्य के लोग आपके बिहार में ही मजदूरी करने आयें। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर दिए गए एक बयान पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का अपराध पर बयान देना वैसा ही है, जैसे शेर का शाकाहारी होना। वो कट्टा वाले नेता हैं। इनके शासन में देश भर से सबसे ज्यादा गैरकानूनी कट्टा बनना, हत्या और अपहरण बिहार में होता था।
बिहार की कानून व्यवस्था इसलिए खराब है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। इस वजह से पूरा प्रशासन शराब और बालू माफिया से अवैध वसूली करने में लगा हुआ है। उन्होनें कहा कि बिहार में बदलाव लाना है तो आप सभी को परिवारवाद, जातीवाद और हिन्दू-मुस्लिम से जाल से बाहर आकर वोट देकर बिहार का बदलाव करना होगा। वहीं, मंचासीन जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सहित कई मुख्य अतिथियों को माला पहनाकर बूके एवं अंगवस्त्र देकर जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने सम्मानित किया। समारोह को पार्टी के कई बरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी संबोंधित किया।मौके पर उमड़ी भीड़ ने जन सुराज जिन्दावाद, प्रशांत किशोर जिन्दावाद के खूब नारे लगाये।
सत्यनारयण चतुर्वेदी की रिपोर्ट