बाढ़ : सीएम नीतीश ने ड्रीम प्रोजेक्ट बाढ़ NTPC के निवर्तमान जीएम एमएए परवेज, जीएम आर० एस० सिंह एवं जीएम के० एस० ग्रब्याल एवं निवर्तमान मानव संशाधन के कई जीएम, आर० एंड आर० के कई जीएम तथा परियोजना के प्रगति की गंभीरता से सूचना आदान-प्रादान करने बाले कई पीआरओ सहित अन्य अधिकारियों एवं प्रियोजनाकर्मियों कर्मठता एवं सूझबूझ और अथक प्रयास से वर्तमान कार्यकारी निदेशक जी० श्रीनिवास राव के कुशल नेतृत्व में एनटीपीसी बाढ़ के स्टेज – 01की तीसरी इकाई का ट्रायल ऑपरेशन सफलता से पूर्ण हो गया है।
इससे वाणिज्यिक उत्पादन शीघ्र ही शुरू होगा एवं इस यूनिट से बिहार को अतिरिक्त 370 मेगावाट बिजली मिलेगी, पर एनटीपीसी के शिलान्यास से बिजली उत्पादन होने तक उक्त सभी एनटीपीसी अधिकारियों ने किसान-मजदूर आंदोलन सहित कई आंदोलन का दंश झेलकर एनटीपीसी की प्रगति में आने वाले बाधाओं को दूर किया है, लेकिन बाढ एनटीपीसी में कार्यरत पावर मैक्स कंपनी के मजदूरों का 04 महीने का बकाया वेतन नहीं मिलने के से नाराज सैकडों मजदूरों ने एनटीपीसी लेबर गेट पर अपनी 16 सूत्री मांग को लेकर धरना – प्रदर्शन किया।
दर्जनों मजदूरों का कहना है कि पावर मैक्स कंपनी अपने सभी मजदूरों का 23 अप्रैल से ही काम बंद करा दिया और फुल और फाइनल बकाया देने का आश्वासन दिया, लेकिन 04 महीना बीतने के बाद भी अभी तक मजदूरों को बकाया वेतन राशि एवं इपीएफ, पीएफ नहीं मिलने से नाराज होकर सैकड़ों मजदूर लेबर गेट पर पहुंचे और हंगामा और प्रदर्शन करने लगे। मजदूर मजदूरी भत्ता को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।इस धरना-प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों को उनकी मांग दिलाने का आश्वासन दिलाया और धरना-प्रदर्शन को समाप्त करवाया।
इन दिनों एनटीपीसी प्रबंधन की सूचना तंत्र कारगर नही रहने के कारण भारत सरकार के निबंधित मीडिया हाउस के स्थानीय मीडियाकर्मियों को समय पर सूचना उपलब्ध नही कराये जाने से संवादहीनता के कारण स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी खबरें सरकार के कानों तक नही पहुंच पाती है और कोई बड़ी कार्यक्रम में स्थानीय निबंधित समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकारों को लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुये यह कह कर दरकिनार कर दिया जाता है कि पीएम नरेन्द्र मोदी का सीधा निर्देश है कि स्थानीय किन्ही पत्रकारों को तवज्जों नही दें,पर परियोजना में होने वाले कार्यक्रमों में पीआरओ अपनी दबंगता का प्रदर्शन कर स्थानीय यू-टीयूवरों एवं सीधे मीडिया हाउस के कार्यालय से स्टाफ को बुलाकर बील बना दिया करते हैं जो जांच का विषय है।
सच है कि बाढ़ एनटीपीसी के शिलान्यास से लेकर बिजली उत्पादन तक आने बाली सारी बाधाओं को दूर कराने और सहयोग करने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई है जो यहां सर्वविदित है। वैसे पावर मैक्स के मजदूरों की बकाये की वाजिब राशि भुगतान कराने में एनटीपीसी अधिकारियों एवं प्रशासन की सार्थक पहल तत्काल होनी चाहिये।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट