बाढ़ : डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अतिप्राचीन स्टेशन ” बाढ़ ” के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी को कई निर्देश दिये।डीआरएम श्रीचौधरी ने ” बाढ़ ” स्टेशन का निर्माण करा रहे एजेंसी को स्टेशन के बने प्राक्कलन के मुताबिक मानक और गुणवत्ता को गंभीरता से ध्यान में रख कर निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा ससमय निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।
डीआरएम श्रीचौधरी ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में एवं आसपास में लगे अतिक्रमण तथा स्टेशन परिसर के पोर्टिको में लगे पुलिस वाहन को देख कर जीआरपी थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाते हुये अतिक्रमण हटाने के साथ ही स्टेशन के मेन गेट के पोर्टिको में लगे पुलिस वाहन को तत्काल हटाने का भी कड़े निर्देश दिया। डीआरएम श्रीचौधरी के “बाढ़” स्टेशन निरीक्षण के क्रम में उनके साथ एडीएम आधार राज, सीनियर डीओएम प्रभाष राघव, सीनियर डीएसटाई, सीनियर डीईएन/जीएस, सीनियर डीपीओ, डीसीएम और पीआरओ सहित दानापुर रेलमंडल के कई अधिकारी एवं रेलकर्मी मौजूद थे।
वहीं, बाढ़ के स्टेशन प्रबंधक जी०पी०सिंह ने कहा कि हमारे अधिकारियों की प्राथमिकता है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दानापुर रेल मंडल में कराये जा रहे निर्माण कार्य में मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान में रखकर कार्य बेहतर कराया जा सके और इसी को लेकर रेलवे के आला अधिकारियों द्वारा समय-समय से निरीक्षण किया जाता है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट