बाढ़ : पहलगाम में हुये आतंकी हमले के बाद देशभर में जारी हाई अलर्ट को लेकर बाढ़ अनुमंडल स्थित विद्युत उतपन्न करने बाली देश की नवरत्न इकाइयों में एक नेशनल सुपर थर्मल पावर (एनटीपीसी) पर संभावित आतंकी खतरे की मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के विशेष निर्देशों के बाद चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम कर दी गई है।
बिहार सरकार द्वारा भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बाढ़ NTPC, पटना जंक्शन, पटना हनुमान मंदिर, पटनासिटी गुरु गोविंद सिंह साहब (गुरुद्वारा), पटना एयरपोर्ट, गया महावोधि मंदिर, गया एयरपोर्ट, सिपारा इंडियन ऑयल टर्मिनल, बरौनी रिफायनरी औऱ बरौनी पाइप लाइन एवं दरभंगा एयरपोर्ट पर भी कड़ी सुरक्षा तथा हाई अलर्ट किया गया है।
बाढ़ एनटीपीसी देश के एक महत्वपूर्ण ऊर्जा उत्पादक केंद्र होने के कारण आतंकियों के निशाने पर होने की संभावना के मद्देनजर इसे संवेदनशील बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एनटीपीसी के चारों ओर सुरक्षा घेरा मजबूत करने के साथ-साथ NTPC में प्रवेश और निकास द्वार पर CISF के जवान और पटना पुलिस की अधिकारियों ने कड़ी जांच करने के साथ ही कर्मचारियों तथा वाहनों की गहन तलाशी लेने के आदेश दिए हैं। इसके अलावे पूरे परिसर में सशस्त्र बलों की गश्ती भी बढ़ा दी गई है।
संदिग्ध गतिविधि को नाकाम करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को संयंत्र के अंदर और आसपास के इलाकों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। यहाँ, आधुनिक सुरक्षा उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। आज 07 मई, 2025 को पटना में होने वाली राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले से बचाव के उपायों का भी अभ्यास किया जायेगा, जिससे बाढ़ एनटीपीसी की सुरक्षा तैयारियों का भी आकलन किया जा सकेगा। स्थानीय प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से समन्वय बनाये हुए हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट